हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गेहूं खरीद की तैयारी को लेकर करनाल में कमीशन एजेंट के काटे किए गए चेक - करनाल अनाज मंडी कांटे जांच

करनाल अनाज मंडी में गेहूं खरीद की तैयारी को लेकर सभी कमीशन एजेंट के कांटे चेक कर उन पर सही माप की मुहर लगाई जा रही है.

Karnal wheat procurement preparation
Karnal wheat procurement preparation

By

Published : Mar 30, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 11:53 AM IST

करनाल: हरियाणा में गेहूं की खरीद 1 अप्रैल से शुरू होगी. उसी को लेकर सरकार के द्वारा सभी तरीके की तैयारियां पूरी की जा रही हैं ताकि गेहूं खरीद के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी ना आए, जिससे किसान भी परेशान ना हो और ना ही किसी कमीशन एजेंट को कोई परेशानी हो.

इन्हीं तैयारियों को लेकर करनाल की नई अनाज मंडी में सभी कमीशन एजेंट के कांटे मंडी प्रशासन द्वारा चेक किए जा रहे हैं. कमीशन एजेंट वीरेंद्र ने कहा कि साल में एक बार मंडी प्रशासन के द्वारा हमारे कांटे चेक किए जाते हैं.

गेहूं खरीद की तैयारी को लेकर करनाल में कमीशन एजेंट के कांटे किए गए चेक

ये भी पढ़ें-J-FORM जारी होने के 48 घंटे में मिलेगा फसलों का दाम, ज्यादा देरी हुई तो मिलेगा 9 फीसदी ब्याज: दुष्यंत चौटाला

गेहूं के सीजन से पहले ये चेक किए जाते हैं ताकि कांटे में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो और जो सही माप हो उस सही माप की तोल करके मोहर लगाई जा सके. क्योंकि अक्सर दिखाई देता है कि सीजन में जब किसान फसल बेचने के लिए मंडी में जाता है तो कई बार शिकायतें मिलती हैं कि उनकी फसल की तुलाई करते समय हेरफेर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-चार दिन बाद फिर से सस्ते हुए पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या हैं कीमतें

Last Updated : Mar 31, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details