हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फैमिली आईडी कार्ड में छात्रा के परिवार की इनकम दिखाई 9 करोड़, अब नौकरी के लिए नहीं कर पा रही आवेदन - सरकारी कागज में लापरवाही

Karnal Latest News: करनाल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक छात्रा के फैमिली आईडी कार्ड में सालाना इनकम 9 करोड़ रुपये लिख दी गई. अब इस वजह से लड़की को कई तरह के आवेदन करने में दिक्कतें आ रही हैं.

karnal student family income wrongly shown
karnal student family income wrongly shown

By

Published : Jan 31, 2022, 5:05 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में फैमिली आईडी कार्ड बनाने वालों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां फैमिली आईडी कार्ड में एक परिवार की सालाना इनकम 9 करोड़ रुपये लिख दी गई. गांव उंचा समाना मधुबन निवासी 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा सोमन ने बताया कि उसे नौकरी के लिए आवेदन करना था. जब आवेदन के लिए पोर्टल खोला तो उसकी फैमिली आईडी में आय 9 करोड़ सालाना दिखाई गई. ऐसा होने से वो फार्म नहीं भर पा रही.

जब उन्होंने फैमिली आईडी बनवाई थी तो उस समय उसके पिता की इनकम 1 लाख 36 हजार रुपये लिखवाई गई थी. वो उस समय भी स्टूडेंट थी और आज भी पढ़ाई कर रही है. उसके परिवार ने उसकी आय को कभी भी चेंज नहीं करवाया. ऐसे में उसकी इनकम कैसे गलत हुई, उसे व उसके परिवार को पता नहीं चल रहा. अब ठीक करवाने के लिए अलग-अलग सीएससी केंद्रों पर गई तो वहां से उसे एडीसी कार्यालय में भेजा गया.

एडीसी कार्यालय में जाने पर उन्हें कहा गया कि परिवार पहचान पत्र में इनकम ठीक करने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके बाद उन्होंने डीसी निशांत यादव को अपनी समस्या सुनाई और मांग की है कि हमारी फैमिली आईडी में इनकम ठीक की जाए. वहीं हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी को हर चीज से लिंक करने के लिए बोला हुआ है तो ऐसे में इस तरीके की समस्या से परिवार काफी परेशानी में है कि उसकी यह इनकम कैसे ठीक होगी और उनकी बच्ची कब सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर पायेगी.

ये भी पढ़ें-22 फरवरी से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर जाएंगे बिजलीकर्मी, ब्रेक डाउन का किया ऐलान

ऐसे ही हजारों लाखों मामले हरियाणा ही नहीं पूरे भारत में सामने आते हैं जो किसी भी प्रकार का कोई कागजात किसी विभाग से बनवाते हैं तो उसमें कोई ना कोई गलती उन कर्मचारियों के द्वारा कर दी जाती है. जिसके पीछे सालों ठीक करवाने के लिए वह सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटते रहते हैं. जिन कर्मचारियों की वजह से गलतियां होती हैं और बड़ी लापरवाही होती है ऐसे कर्मचारियों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए.

हरियाणा की विश्वसनीय खबर को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details