हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP मिशन 2019: सीएम मनोहर लाल ने करनाल में बजाया 'चुनावी शंखनाथ', बाइक रैली में भरी हुंकार - bjp

बीजेपी का मिशन 2019 सीएम ने करनाल से बाइक रैली की रवाना शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सीएम मनोहर लाल

By

Published : Mar 2, 2019, 3:10 PM IST

करनालः भाजपा ने आज को पूरे देश में एक साथ बाइक रैली निकाली. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश के उमरिया से इस मोटरसाइकिल का नेतृत्व कर रहे हैं. पार्टी का दावा है कि इस रैली में एक करोड़ से ज्यादा मोटरसाइकिलभाग लेंगी और यह रैली एक विश्व रिकॉर्ड बनाएगी. वहीं करनाल से सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी मोटर साइकिल पर विजय संकल्प रैली का आगाज किया.

सीएम मनोहर लाल आज करनाल की पुरानी सब्जी मंडी में विजय संकल्प बाइक रैली कर रहे हैं.

करनाल में बाइक रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरी झंडी दिखाकर करनाल से विजय संकल्प रैली को रवाना किया. तेज बारिश में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश कम नहीं हुआ. वहीं अलग-अलग जिलों में बीजेपी के विधायकों ने इस रैली में शामिल होते हुए इसकी शुरुआत की.

सीएम मनोहर लाल ने रैला का आगाज करने से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद जनता को संबोधित किया. वहीं इस रैली में दो हजार से अधिक कार्यकर्ताओं के हिस्सा लेने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details