करनाल: गुरुवार को कांग्रेस नेता विकास चौधरी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मामले पर ये कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उन्हें इस मामले पर अभी कुछ भी नहीं पता. कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
फरीदाबाद में कांग्रेस नेता की दिनदहाड़े हत्या, मनोहर लाल बोले- मुझे नहीं पता - मर्डर
कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में बवान मचा है. कांग्रेस नेता चौतरफा कानून व्यवस्था फेल होने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा उन्हें इस मामले की अभी कोई जानकारी नहीं है.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री
करनाल पहुंचे सीएम से जब पत्रकारों ने विकास चौधरी की हत्या के बारे में सवाल किया तो सीएम ने ये कह कर पल्ला झाड़ लिया कि फिलहाल उन्हें इस बार में कोई जानकारी नहीं है.
आपको बता दें कि ये मामला इतना गरमा चुका है कि कांग्रेस के सभी नेताओं ने विकास की हत्या का दोषी हरियाणा सरकार को बता दिया है. कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि प्रदेश में कोई कानून व्यवस्था नहीं है.
Last Updated : Jun 27, 2019, 2:42 PM IST