हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM on Corruption : भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

CM on Corruption : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए हैं. साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचारियों को सीधे-सीधे चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार उन्हें किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है.

CM on Corruption Karnal Haryana CM Manohar lal Statement Haryana News
भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी, राज्य में भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 20, 2023, 5:35 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 12:01 PM IST

भ्रष्टाचारियों को सीएम मनोहर लाल की सीधी चेतावनी

करनाल :भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सख्ती दिखाई है. सीएम ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है.

करप्शन पर बोले सीएम :कर्ण स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान करने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो आईएएस के पकड़े जाने के सवाल पर बोलते हुए साफ तौर पर कहा कि करप्शन ना हो इसके लिए टीम काम कर रही है.

ये भी पढ़ें :ACB action Against Officers in Haryana: 2 IAS गिरफ्तार होने के बाद हरियाणा सरकार का नया फरमान, बिना परमिशन अधिकारी नहीं कर सकते संपत्ति लेनदेन

टीम किसी को नहीं छोड़ती :सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम कर रही टीम किसी को भी नहीं छोड़ती. वो ये नहीं देखती कि कौन कौन व्यक्ति क्या है. वे अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं.

पाप है करप्शन :सीएम मनोहर लाल ने आगे बोलते हुए कहा कि राज्य में एक्शन के बाद करप्शन कम हुआ है. उन्होंने करप्शन को पाप बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाज के लिए अन्याय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :IAS Vijay Dahiya Arrested: जानिए हरियाणा में रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार में IAS अधिकारी विजय दहिया का क्या है महिला कनेक्शन?

क्यों हुई जयवीर आर्य की गिरफ्तारी ? : हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को पंचकूला से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया था. जयवीर आर्य को ACB की टीम ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.

क्यों हुई विजय दहिया की गिरफ्तारी ? :हरियाणा रोजगार कौशल निगम में रिश्वत मामले में IAS विजय दहिया को ACB ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी अफसर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने विजय दहिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

Last Updated : Oct 21, 2023, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details