हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले विकास कार्यों की रफ्तार तेज ! करनाल को मिली करोड़ों की 'मनोहर' सौगात - etv bharat

शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा का दौरा किया. इस दौरान शहर के विकास कार्यों पर भी मुख्यमंत्री जोर देते नजर आए.

करनाल को मिली करोड़ों की 'मनोहर' सौगात

By

Published : Aug 3, 2019, 8:25 PM IST

करनालः हरियाणा विधासभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तैयारी जोरों पर है. इस कड़ी में 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी ने भी कमर कसी ली है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बीजेपी नेता जनसभाएं और दौरे कर रहे हैं.

करनाल को मिली करोड़ों की 'मनोहर' सौगात

विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर सीएम
शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया. इसके अलावा शहर के विकास कार्यों पर भी मुख्यमंत्री जोर देते नजर आए.

चुनाव से पहले सीएम का तोहफा
करनाल को करोड़ों रुपयों की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में 27 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी और कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है. जिसमें 18 करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से बने दो विकास कार्यों के साथ करीब15 करोड़ 30 लाख से बनने वाले 3 विकास कार्यों की आधारशिला भी शामिल है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चलते-चलते कुछ लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर की समस्याओं के निपटान के लिए अधिकारियों को उचित निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details