हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हेलीकॉप्टर से करनाल पहुंचे सीएम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन - सीएम मनोहर लाल करनाल दौरा

सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को करनाल के सेक्टर-6 में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के बारे में चर्चा की.

cm-manohar-lal-two-day-visit-in-karnal-for-lay-foundation-stone-of-development-projects-in-city
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया उद्घाटन

By

Published : Feb 6, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 6:19 AM IST

करनाल:जिले के कैमला गांव की घटना के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल हेलीकॉप्टर से दो दिन दौरे पर करनाल पहुंचे. हालांकि सीएम के इस दौरे के बारे में जानकारी मीडिया को नहीं दी गई थी. इससे साफ पता चलता है कि कहीं ना कहीं उनके मन में भी किसान आंदोलन के चलते डर बना हुआ है. यही वजह है कि बिना सूचना के वो अपने कार्यक्रम कर रहे हैं.

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का किया उद्घाटन

सीएम ने सेक्टर-6 में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद में भागीदारी लें. उन्होंने कहा कि करनाल में जहां भी किसी चीज की आवश्यकता होगी वहां पर विकास कार्य किए जाएंगे.

ये पढ़ें-केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर पैकेज का अधिक से अधिक लाभ उठाएगा हरियाणा: सीएम मनोहर लाल

जल्द किसानों से बनेगी सहमति- सीएम

सीएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि किसानों के द्वारा जो चक्का जाम किया गया था वह शांतिपूर्ण तरीके से रहा. कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. सीएम ने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में किसानों के साथ जो बैठक होगी उसमें पूर्ण रूप से सहमति बन पाएगी.

ये पढ़ें-पुलिस ने लाठियां भांजी, पानी की बौछार की, फिर भी किसानों ने नहीं होने दिया मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

बता दें कि मुख्यमंत्री रविवार को भी करनाल में ही रहेंगे और कई स्थानों पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. सीएम कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.

Last Updated : Feb 7, 2021, 6:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details