हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी, सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन - करनाल में 75 फुट लंबा रावण

प्रदूषण रहित विजयदशमी को बढ़ावा देने के लिए करनाल रामलीला कमेटी ने अनोखी पहल की है. करनाल में 75 फुट का आधुनिक और प्रदूषण रहित रावण बनाया गया है.

अबकी बार प्रदूषण रहित विजयदशमी

By

Published : Oct 7, 2019, 10:38 PM IST

करनाल: 8 अक्टूबर को पूरा देश बुराई पर अच्छाई की जीत यानी की विजय दशमी का त्योहार मनाएगा. देश भर में कई जगह पर रावण दहन के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. अगर बात करें हरियाणा के करनाल की तो यहां विजय दशमी का त्योहर कुछ अलग अंदाज में मनाया जाएगा.

अबकी बार प्रदूषण फ्री रावण दहन
सीएम सिटी करनाल में 75 फुट के रावण का दहन किया जाएगा. खास बात ये है कि इस बार का ये रावण प्रदूषण रहित और आधुनिक होगा. प्रदूषण रहित ऐसे क्योंकि इस बार रावण को जलाने के लिए कोल्ड अनार का इस्तेमाल किया जा रहा है. बता दें कि दूसरे पटाखों की तुलना में कोल्ड अनार से कम प्रदूषण होता है.

सीएम मनोहर लाल करेंगे 75 फुट लंबे रावण का दहन

मनोहर लाल करेंगे रावण दहन
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर खुद रिमोट का बटन दबाकर प्रदूषण रहित रावण दहन का संदेश देंगे. 75 फुट बढ़ा रावण चारों तरफ गर्दन को घुमाता हुआ जनता को देखेगा और अपने मुंह से ठंडी आग उगलेगा जो कि पर्यावण को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी. खास बात ये भी है कि रावण, कुम्भकर्ण ओर मेघनाद के पुतलों को उतर प्रदेश से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने तैयार किया है.

ये भी पढ़िए:जेसीबी की मदद से अपने पैरों पर खड़ा हो गया दुनिया का सबसे बड़ा रावण

आग के लिए किया गया कोल्ड अनार का इस्तेमाल
रामलीला कमेटी के सचिव गौरव गर्ग ने बताया कि कमेटी ने ये कोशिश की है कि इस बार का रावण दहन प्रदूषण रहित हो. इसके लिए उन्होंने पटाखों की जगह कोल्ड अनार का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा रावण को आकृषक बनाने के लिए उसकी गर्दन को चारों तरफ घुमाया है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शाम 6 बजे रावण दहन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details