हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जो लोग अनाड़ी कहते थे, उन्होंने हमें राजनीति का खिलाड़ी मान लिया है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा कई जिलों से होती हुई करनाल पहुंची. यहां लोगों ने सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सीएम ने फिर से 75 पार का नारा दिया.

जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल

By

Published : Aug 21, 2019, 7:48 AM IST

करनाल: हरियाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इस चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव को लेकर रैलियों और जनसभाओं का दौर भी शुरू हो चुका है. मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी नेता खुद जाकर जनता से मिल रहे हैं. इसके लिए सीएम ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है.

जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करते मुख्यमंत्री मनोहर लाल

सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा

बीते 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की, जो 8 सितंबर तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान सीएम हरियाणा की 90 विधानसभाओं का दौरा करेंगे. इसी काड़ी में सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा सीएम के विधासभा क्षेत्र करनाल पहुंची.

जनता को किया संबोधित

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग हमें अनाड़ी कहते थे अब वो पार्टी में आना चाहते हैं. लोगों ने अब हमें राजनीति का खिलाड़ी मान लिया है.

जनता से मांगा समर्थन

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने जनता से कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना सहयोग दिया. उसी तरह से वे विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को अपना सहयोग दें ताकि प्रदेश में विकास की गति को और तेज किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details