करनाल:रविवार को अपने करनाल दौरे के दौरान सीएम मनोहर लाल ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में आम लोगों की जनसुनवाई की और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया. वहीं शेष समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त करनाल और चंडीगढ़ मुख्यालय के विभागाध्यक्षों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सीएम की जनसुनवाई के दौरान करीब 25 लोगों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि सीएम से मिले और अपने निजी व सामुहिक समस्याएं उनके सामने रखी. इनमें प्ले स्कूल एसोसिएशन करनाल, रघुनाथ मंदिर से विनोद खेत्रपाल, कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टॉफ, पांचाल समाज धर्मशाला सेक्टर 32 से नन्दलाल पांचाल, सरकारी स्कूल तक सड़क का निर्माण करवाने के बारे बडागांव की पंचायत, वाल्मीकि बस्ती माडल टाऊन के प्रतिनिधि, सेक्टर 16 के प्लाटों पर आवासीय ऋण दिलवाने के बारे में मांग को लेकर लोग सीएम से मिले.
ये भी पढ़ें:सुचान गांव के मिल्क प्लांट से 2 करोड़ की मशीन चोरी, पार्टनर पर लगे आरोप
सीएम ने शिकायतों का निवारण करते हुए प्ले स्कूल एसोसिएशन द्वारा रिहायशी क्षेत्र में प्ले स्कूल खोले जाने के संबंध में मुख्यालय के अधिकारियों से बात करके इस मामले का समाधान करने का भरोसा दिया.