करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार और रविवार को दो दिन करनाल में रहेंगे. इन दो दिनों में सीएम जनसभा कर लोगों से रूबरू होंगे. आने वाले चुनाव को लेकर वो जनता की नब्ज टटोलने का काम करेंगे. सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तय किए गए हैं. वहां पर भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया है, ताकि कोई भी स्वार्थी तत्व कार्यक्रम में हंगामा ना खड़ा कर दे.
वहीं जिले में कुछ कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा भी आयोजित किए गए हैं. जहां पर मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री पार्टी के कार्यकर्ता, शक्ति केंद्र प्रमुख से मुलाकात करेंगे और उनके साथ सहभोज करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री का एक कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय कमल कमल में भी रखा गया है. यहां पर वो कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनाव को लेकर विचार-विमर्श करेंगे.