करनाल:रविवार को प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर करनाल जिले के कैमला गांव में किसान महापंचायत में शिरकत करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है. हालांकि, करनाल जिले के किसान इस कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को ये बयान दिया कि कैमला गांव किसान महापंयाचत होकर रहेगी चाहे कुछ भी हो जाए. इसके ठीक बाद प्रशासन ने भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होकर रहेगा. जो भी इस कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कैमला गांव में सीएम करेंगे किसान महापंचायत, अलर्ट पर पुलिस प्रशासन गौरतलब है कि 10 जनवरी को करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से विरोध करने की अपील की थी. जिसके बाद किसानों ने करनाल टोल प्लाजा पर बैठक कर प्रदर्शन की रूपरेखा तय की थी.
ये भी पढे़ं-कड़ी सुरक्षा के बीच होगी सीएम की किसान महापंचायत, चढूनी ने की थी मरोड़ निकालने की अपील
जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सही तरीके से करवाने के लिए हमने जरूरत से ज्यादा पुलिस को तैनात किया है. हमारे हर विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना इस कार्यक्रम के दौरान घटित ना हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई फिर भी किसी तरह का उपद्रव फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.