करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुवार को करनाल के दौरे पर (Manohar lal Khattar in Karnal) रहे. दरअसल मनोहर लाल खट्टर पिछले साल कैमला आने वाले थे, लेकिन प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते सीएम का हैलीकॉप्टर यहां उतर नहीं पाया. तब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने घरौंडा आने पर सबसे पहले कैमला आने का वादा किया था. जिसे आज सीएम ने पूरा कर दिया. साथ ही यहां के लोगों की मांग पर सीएम ने लंगर हॉल के लिए 51 लाख रुपये का अनुदान दिया.
इसके अलावा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गांव की स्वच्छता के लिए, तालाब सौंदर्यीकरण, उद्दार व गोबर गैस प्लांट लगाने का वादा भी किया. वहीं मनोहर लाल खट्टर ने पांचों चुनावी राज्यों में भाजपा सरकार बनने का दावा किया (Manohar Lal Khattar statement on Assembly Elections) है. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में होकर आया हूं. दो जगहों पर कार्यक्रम था. ऐसे में सीएम ने चार राज्यों में भाजपा की जीत तय रहने की बात की है. वहीं पंजाब में अच्छी उपस्थिति रहने की बात कही है. सीएम ने कहा कि पंजाब में भी सम-विचारों वाले लोगों को साथ लेकर भाजपा सरकार बनाएगी.