करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को करनाल में जनता दरबार (Manohar Lal Khattar Janta Darbar in Karnal) लगाया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने किसानों, एनसीआर समेत कई मामलों को लेकर जानकारी दी. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि पिछले काफी समय से कोरोना के कारण से समस्या सुनने का क्रम लगातार टूटा हुआ था. अब कोरोना कम हुआ तो एक बार लोगों की शिकायतें सुनने के लिए आए हैं.
सीएम ने बताया कि कुल 165 लोग अपनी शिकायतें लेकर जनता दरबार में आए हैं. इनमें कुछ जिला प्रशासन के स्तर की थी उन्हें यहीं पर दे दिया गया है. कुछ चंडीगढ़ की थी. कुछ पॉलिसी मेटर थे और कुछ कोर्ट केस के मामले भी लेकर पहुंचे. आसपास के जिले कैथल, कुरुक्षेत्र व पानीपत से भी लोग पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब एनसीआर क्षेत्र बना था उस समय लोगों को लगा था कि उन्हें काफी सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन उनकी उम्मीदों के अनुसार सुविधाएं नहीं मिली हैं. इस संबंध में उन्होंने केन्द्र सरकार को सुझाव दिया है कि 100 किलोमीटर तक के एरिया को एनसीआर में रखा जाए, उससे बाहर के एरिया को हरियाणा सरकार अपने स्तर पर विकसित करेगी.
ये भी पढ़ें-Farmer Protest: सरकार से बातचीत के लिए किसानों की पांच सदस्यीय कमेटी गठित, अगली बैठक 7 दिसंबर को