हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को दी करोड़ों की सौगात, नए नगर निगम भवन का किया उद्घाटन - etv bharat haryana

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल में नए नगर निगम भवन का उद्धाटन (CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal) किया. इस दौरान सीएम खट्टर ने करनाल में 190 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal
CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal

By

Published : Dec 5, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 2:26 PM IST

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को जिले को करोड़ों रुपयों की सौगात दी है. यहां सीएम मनोहर लाल ने नए नगर निगम भवन का उद्धाटन (CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal) किया. जिसके पिछले काफी लंबे समय से मांग चल रही थी. इस दौरान सीएम खट्टर ने जिले में कई कार्यों का शिलान्यास भी किया. इस कार्यक्रम में शहरी निकाय मंत्री अनिल विज को भी शिरकत करनी थी. लेकिन वो किसी कारणवश कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब भी करनाल आते हैं तो सौगातों की (CM's gift to Karnal) झड़ी लगा देते हैं. रविवार को भी सीएम खट्टर ने करनाल को कई सौगातें दी है. रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में नए नगर निगम के भवन का उद्घाटन किया. जिस पर करीब 16 करोड़ की लागत आई है. इस भवन की मांग काफी समय से थी. अब ये सेक्टर 12 में बना है. बता दें कि नगर निगम के नए भवन के साथ में ही कोर्ट, तहसील, जिला सचिवालय है. जिससे आम जन को काफी फायदा होगा. लोगों को एक साथ कई काम होते हैं, इसलिए आम जनता का समय बचेगा.

ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर

वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो गांवों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library in Karnal) का शिलान्यास भी किया. इसी दौरान सीएम ने हांसी चौक से नमस्ते चौक तक सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया, कई पार्कों में ओपन एयर जिम और करनाल में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल को दी करोड़ों की सौगात, नए नगर निगम भवन का किया उद्घाटन

ये भी पढ़ें-हरियाणा में 5 से 14 फरवरी तक होंगे खेलो इंडिया गेम्स, 10 हजार खिलाड़ी करेंगे शिरकत

गौरतलब है कि करनाल में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे शहर के सीसीटीवी कैमरों का कन्ट्रोल होगा. जिससे अपराध को कम करने में प्रशासन को काफी मदद मिलेगी. साथ ही ऑक्सीजन प्लांट, नागरिक अस्पताल नीलोखेड़ी और दूसरा प्लांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरौंडा का भी उद्घाटन किया. बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को करनाल जिले को करीब 190 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 5, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details