करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को जिले को करोड़ों रुपयों की सौगात दी है. यहां सीएम मनोहर लाल ने नए नगर निगम भवन का उद्धाटन (CM inaugurated Municipal Corporation building Karnal) किया. जिसके पिछले काफी लंबे समय से मांग चल रही थी. इस दौरान सीएम खट्टर ने जिले में कई कार्यों का शिलान्यास भी किया. इस कार्यक्रम में शहरी निकाय मंत्री अनिल विज को भी शिरकत करनी थी. लेकिन वो किसी कारणवश कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पाए.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जब भी करनाल आते हैं तो सौगातों की (CM's gift to Karnal) झड़ी लगा देते हैं. रविवार को भी सीएम खट्टर ने करनाल को कई सौगातें दी है. रविवार को सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में नए नगर निगम के भवन का उद्घाटन किया. जिस पर करीब 16 करोड़ की लागत आई है. इस भवन की मांग काफी समय से थी. अब ये सेक्टर 12 में बना है. बता दें कि नगर निगम के नए भवन के साथ में ही कोर्ट, तहसील, जिला सचिवालय है. जिससे आम जन को काफी फायदा होगा. लोगों को एक साथ कई काम होते हैं, इसलिए आम जनता का समय बचेगा.
वहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दो गांवों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी (Digital Library in Karnal) का शिलान्यास भी किया. इसी दौरान सीएम ने हांसी चौक से नमस्ते चौक तक सड़क निर्माण के कार्य का शिलान्यास किया, कई पार्कों में ओपन एयर जिम और करनाल में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया.