करनाल:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्ण लेक पर विकास कार्यों को लेकर मीटिंग की. उन्होंने कहा कि हमने कर्ण लेक के अधिकारियों से बात की है. यहां पर 7 करोड़ रुपये से विकास कार्य करवाए जाएंगे, ताकि कर्ण लेक को पर्यटन स्थल के रूप में अच्छे तरीके से विकसित किया जा सके.
सीएम ने कहा कि हम लगातार इस पर काम कर रहे हैं और इसके सौंदर्यीकरण पर अब भी 7 करोड़ का बजट यहां के अधिकारियों ने बताया है. जिसमें इसमें अच्छे पानी से लेकर मार्केट की व्यवस्था तक की बात की गई है.
'कृषि कानून किसानों के लिए लाभदायक हैं'
किसान आंदोलन और महापंचायतों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि तीनों कानून किसानों के लिए लाभदायक है. हमने कहा है कि इसमें क्या गलत है जो गलत है हम ठीक करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो लोग इस कानून का विरोध कर रहे हैं, जिन्होंने इसे पढ़ा नहीं है.
ये भी पढ़ें-रेल रोको आंदोलन के दौरान अंबाला के शाहपुर फाटक पर बैठे 150 किसानों पर FIR
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों पर क्या बोले सीएम?
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल अपने देश में उपलब्ध नहीं होता. दूसरे देशों से अपने देश में आता है. उस पर ड्यूटीज लगती हैं और कीमतों के दाम बाजार पर निर्भर होते हैं. कभी दाम बढ़ते हैं तो कभी कम हो जाते हैं. सरकार की नजर रहती है, हमारी भी इच्छा होती है कि पैसा किसी की जेब से ना निकले, लेकिन सरकार का रेवेन्यू होता है. वो जनता के हित में होता है और वो रेवेन्यू जनता के काम ही आता है. बाकी प्रदेशों से हरियाणा अभी इस पर कम टैक्स ले रहा है.
'एसडीओ भर्ती को विपक्ष बेवजह मुद्दा बना रहा है'
एसडीओ भर्ती पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष बिना बात का मुद्दा बना रहा है. हरियाणा के जितने लोग इस भर्ती में लगे हैं वो ज्यादातर आरक्षण आधारित लोग हैं. निम्न तबके के लोग हैं. क्या विपक्ष इन लोगों को अपना नहीं मानता. अगर मानता है तो किस आधार पर बात कर रहा है ये परीक्षा राज्य स्तर की नहीं पूरे भारत की होती है. कंपटीशन टेस्ट के आधार पर ही इसमें नियुक्तियां मिलती है.
ये भी पढ़ें-KMP पर पंचग्राम योजना के तहत बनाए जाएंगे 5 गांव, प्रपोजल रिपोर्ट तैयार- दुष्यंत चौटाला