करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल जिले के कैलाश गांव में 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (Manohar Lal Khattar) किया. इस मौके पर भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि जब तक प्रदेश की जनता एकजुट है तक तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. चंडीगढ़ हरियाणा का है, हरियाणा का था और हरियाणा का ही रहेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक दोगली पार्टी है, अभी उन्हें पंजाब में सत्ता में आए 4 दिन भी नहीं हुए हैं और जिस प्रकार का विवाद इन्होंने छेड़ा है मुझे लगता है कि यह भी कहीं ना कहीं किसी और के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरफ किसी की आंख उठाने की हिम्मत नहीं है. पानी, राजधानी और प्रदेश से जुड़े कोई भी महत्पूर्ण विषय ही क्यों ना हो हम पूरी शक्ति से उनका मुकाबला करेंगे. भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए हमने बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल बनाए हैं.
इन पोर्टल के जरिये आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं और इन पोर्टल की वजह से जितना भ्रष्टाचार पहले होता था उसमें कमी आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग इसमें भी कमियां ढूंढ कर भ्रष्टाचार कर लेते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि पहले भ्रष्टाचार करने वाले पकड़े नहीं जाते थे, लेकिन अब इस ऑनलाइन एप और पोर्टल सिस्टम से कोई बच कर नहीं निकल सकता है. नगर परिषद घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच चल रही है. वह ठंडे बस्ते में नहीं जाएगी और इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.