करनाल:सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल पहुंचे. करनाल के रसूलपूर गांव में पहुंचते ही मुख्यमंत्री का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर रसूलपूर गांव एडवोकेट वेदपाल के पिता के देहांत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे.
शोकसभा में पहुंचे मनोहर लाल खट्टर
आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर रसूलपूर गांव एडवोकेट वेदपाल के पिता के देहांत पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. आपको बता दें एडवोकेट वेदपाल प्रदेश के संगठन मंत्री व सक्रिय कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कैथल जिले के पूंडरी विधानसभा से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था, किंतु उनको हार का सामना करना पड़ा था.
करनाल में पहुंचे मुख्यमंत्री, देखें वीडियो परिवार को दी सांत्वना
मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर दिल्ली से करनाल के रसूलपुर गांव पहुंचे और एडवोकेट वेदपाल के पिता स्वर्गीय भारी सिंह के निधन पर परिवारजनों से भेंट कर शोक व्यक्त किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एडवोकेट वेदपाल परिवार को सांत्वनी दी. इस दौरान उन्होंने परिवार को समझाते हुए कहा कि हर शरीर का अपना धर्म होता है और ये भी कहा कि जो प्रभू की इच्छा होती है वहीं होता है.
ये भी जाने- कैथल: असामाजिक तत्वों ने फूंका था मिहिर भोज चौका का फ्लैक्स, गुर्जर समाज ने किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री करनाल से चंडीगढ़ जाते वक्त गांव शामगढ तरावड़ी व नीलोखेड़ी में भी गए. जहां कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.