करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल में रविवार को नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान विभिन्न वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहे. इसके बाद मुख्यमंत्री वार्ड 18 स्थित कम्युनिटी सेंटर में पहुंचे, जहां उन्होंने वार्ड वासियों और कार्यकर्ताओं के साथ जन संवाद किया. मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बाढ़ से जान गंवाने वाले 6 पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा राशि के चेक भी दिए.
ये भी पढ़ें:Flood In Haryana: CM मनोहर लाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर रहे हैं. आज सरकार के सभी मुआवजा वितरण कार्य ऑनलाइन किये जा रहे हैं. जिसमें जरूरतमंदों को बिना देरी के सहायता मिल रही है. पोर्टल पर ऑनलाइन क्लेम दर्ज कराया जा सकता है. आवेदन के बाद इसे वेरीफाई कर उन्हें मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के इंकबाल को हम बनाए रखेंगे.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि शनिवार को वो सिरसा और फतेहाबाद गए थे. जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया. सिरसा जिला में बाढ़ की स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ओर पानी जाने की गति में और सुधार की आवश्यकता है. ताकि पीछे का पानी निकल कर आगे बढ़े. शनिवार को हिमाचल में फिर से बारिश हुई है. जिस कारण से यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ा है. बाकी जगह से पानी निकल गया है.
उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की मदद के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल खोले गए हैं. बाढ़ के अलावा अन्य किसी नुकसान के लिए भी इस पर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के बाद 7 दिन में इसे वेरीफाई कर मदद दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कुल 35 बाढ़ प्रभावित लोगों को आज यह राशि बांटी गई है. पहले की सरकारों में आईटी का काम शून्य रहा है. जिस कारण लोगों को समय पर राहत नहीं मिल पाती थी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि साइबर क्राइम पर कंट्रोल के लिए भी हम प्रयास कर रहे हैं. पिछले दिनों भी हमने साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक साथ ऑपरेशन किया था, जो पूरी तरह सफल रहा. 100 करोड़ की राशि के केस निकले हैं, जिनकी रिकवरी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत, 31 जुलाई तक खेत में बिजाई नहीं हो पाई तो अलग से मुआवजा देगी सरकार
वहीं, राजा मिहिर भोज को लेकर जारी विवाद पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें इस तरह के विवाद से बचना चाहिए. क्योंकि कुछ ऐसे तथ्य होते हैं, जो इतिहास पर आधारित होते हैं. उन पर सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए. वास्तव में महापुरुषों की कोई जाति नहीं होती है, जितने लोग उनके प्रति श्रद्धा दिखाएंगे उतना ही अच्छा होता है. हमें उनके गुणों को अपनाना चाहिए. इसके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मणिपुर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं निंदनीय है. इस पर अंकुश लगाना चाहिए.