करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री शनिवार और रविवार को करनाल दौरे (CM Manohar Lal karnal visit) पर रहेंगे. दौरे के पहले दिन यानी शनिवार को मनोहर लाल लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन सुनवाई (CM Manohar Lal public hearing in Karnal ) करेंगे. करनाल उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जानकारी दी है कि लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और सभी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जाएगा. ये जन सुनवाई शनिवार दोपहर 3 बजे होगी.
करनाल उपायुक्त ने जानकारी दी कि दौरे के दूसरे दिन यानी 5 दिसम्बर को सीएम करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण करके जनता को समर्पित करेंगे. बता दें कि सेक्टर-12 में करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम का आधुनिक भवन बनाया गया है. नए भवन के बेसमेंट में 9 स्टोर रूम बनाए गए हैं और इलेक्ट्रिकल और पलम्बिरिंग सेवाओं की व्यवस्था भी की गई है. ग्राउंड फ्लोर पर महापौर, वरिष्ठ उप महापौर, उप महापौर, काउंसलर रूम, उप निगम आयुक्त तथा अन्य स्टाफ के बैठने की व्यवस्था की गई है.
ये पढ़ें-SKM के किसान नेताओं की CM खट्टर से कुछ देर में होगी मुलाकात, हो सकता है बड़ा एलान