करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल के माल रोड पर पौधारोपण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम ने वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में अच्छे प्रदर्शन के लिए नवदीप को बधाई दी. बता दें कि नवदीप सैनी करनाल के तरावड़ी के रहने वाले हैं. साथ ही सीएम ने कहा कि देश के लिए जो अच्छा काम करेगा उन्हें शुभकामनाएं.
भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच में चमके हरियाणा के नवदीप सैनी, सीएम ने अच्छे प्रदर्शन पर दी बधाई - तरावड़ी
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तरावड़ी के रहने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की तारीफ की है. नवदीप ने विंडिज के खिलाफ पहले टी-20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए थे.
सीएम ने की नवदीव सैनी की तारीफ
वहीं जींद में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसानों की देर रात सीएम से मुलाकात हुई थी, इस पर सीएम ने मीडिया से कहा कि किसानों की मांग मान ली गई हैं.