करनाल:हरियाणा के मुख्यमंत्री मंगलवार कोमहाशिवरात्री के पावन पर्व परकरनाल पहुंचे. इस दौरान सीएम ने शोभायात्रा में शामिल होकर शिव भोले का आशीर्वाद प्राप्त (Shiv procession in Karnal on Mahashivratri) किया. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर मंगलसेन ऑडिटोरियम में अनेक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने बताया कि 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो पर लागू किया गया है अन्य कहीं भी यह प्रतिबंध लागू नहीं है.
पुराने वाहनों की अवधि को लेकर किसान संगठनों के विरोध के सवाल पर मुख्यमंत्री ने साफ किया कि एनजीटी के नोटिस पर डीजल चालित 10 साल पुराने व पेट्रोल चालित 15 साल पुराने ऑटो पर सिर्फ गुरुग्राम में ही यह प्रतिबंध लागू किया है. वहीं करनाल को एनसीआर से बाहर होने से नहीं रोक पाने के विपक्ष के आरोप का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि उन्हें मालूम ही नहीं है कि करनाल को एनसीआर से बाहर करने की मांग ही उन्होंने की है, क्योंकि दिल्ली से अधिक दूरी के क्षेत्रों को इसका लाभ नहीं मिलता. करनाल के उद्यमी, भट्ठा संचालक व अन्य व्यापारियों को परेशानी थी, लोगों की मांग पर ही उन्होंने इसका प्रयास किया.
सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान करनाल में कई प्रोजेक्टों का भी उद्घाटन किया. मंगल सैन ऑडिटोरियम से करीब 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पश्चिमी बाईपास व शेरगढ़ टापू से मोदीपुर तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, नगर निगम करनाल को दिए गए कचरा ढोहने वाले 30 टिप्परों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. जिसके चलते सीएम ने यूक्रेन में जारी हालात को लेकर कहा कि (Manohar lal on student trapped in Ukraine) भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एक हेल्प लाइन चलाई है, जिसके माध्यम से अब तक 700 छात्रों से बातचीत हो चुकी है और 90 से अधिक छात्र अब तक वापस लाए जा चुके हैं. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा तक छात्रों को लाने के लिए आज मुंबई एयरपोर्ट पर भी एक हेल्प लाइन सेवा शुरू कर दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने भारतीय छात्रों की मदद और पीड़ित परिवारों से संपर्क करने के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश भी जारी कर दिए है.