चंडीगढ़:अपने गृह जिले करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहलवानों के मामले पर खाप पंचायतों के अल्टीमेटम को लेकर बयान दिया. मुख्यमंत्री ने खापों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें आगे आकर इस मामले का बातचीत से हल निकालना चाहिए. उन्होंने कहा केंद्र सरकार पूरे मामले को देख रही. इसका हल निश्चित रूप से निकलना चाहिए. मामला केंद्र के अधीन है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल 2 जून को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई पंचायत के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि इस मामले में कार्रवाई को लिए हम केंद्र सरकार को 9 जून तक का अल्टीमेटम देते हैं. बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करे वरना हम आंदोलन करेंगे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल दो दिवसीय कार्यक्रम के लिए शनिवार को करनाल पहुंचे. सीएम ने करनाल के कई वार्डों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की और आगामी 2024 के चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया. करनाल सीएम खट्टर का गृह जिला है. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में करनाल की सभी सीटों पर जीत को लेकर ही मनोहर लाल ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें-सर्वजात खाप पंचायत ने सरकार को दिया 9 जून का अल्टीमेटम, टिकैत बोले- समझौता नहीं करेंगे