करनाल :शनिवार को हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगों के बीच लोहड़ी को सेलिब्रेट किया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल कर दिया.
मुगल कैनाल का नाम बदला :करनाल में सेक्टर 13 के कम्यूनिटी सेंटर में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की और लोगों को लोहड़ी के मौके पर बधाईयां दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना भी की. साथ ही सीएम ने आगे बोलते हुए प्रदेशवासियों को आने वाले मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम ने इस दौरान बड़ी घोषणा करते हुए वहां मौजूद लोगों की सहमति से करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल करने का ऐलान कर दिया.
लोहड़ी की बधाई :सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए कहा कि लोहड़ी के दिन करनाल में मौजूद होना और लोगों के बीच इस पावन पर्व को मनाना उनके लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि ये हमारी भारतीय संस्कृति की खासियत है कि यहां अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं. लोहड़ी खुशियां बांटने का त्योहार है. इस पवित्र त्योहार पर वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आए. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वहां मौजूद बाकी लोगों ने अग्नि को तिल, गुड़ और मूंगफली अर्पित भी की.