हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर अब होगा कर्ण कैनाल, सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान - मनोहर लाल खट्टर का बड़ा

CM Big Announcement : करनाल पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल करने का ऐलान कर दिया. इस दौरान सीएम ने राम मंदिर पर बोलते हुए कहा कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा. साथ ही उन्होंने लोगों के साथ लोहड़ी मनाते हुए उन्हें लोहड़ी की बधाई भी दी.

CM Big Announcement Mughal Canal Name Changed to Karna Canal Lohdi Celebration
करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलने का ऐलान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 10:53 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 11:09 PM IST

सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान

करनाल :शनिवार को हरियाणा के करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लोगों के बीच लोहड़ी को सेलिब्रेट किया. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा करते हुए करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल कर दिया.

मुगल कैनाल का नाम बदला :करनाल में सेक्टर 13 के कम्यूनिटी सेंटर में लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शिरकत की और लोगों को लोहड़ी के मौके पर बधाईयां दी. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली और तरक्की के लिए प्रार्थना भी की. साथ ही सीएम ने आगे बोलते हुए प्रदेशवासियों को आने वाले मकर सक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. सीएम ने इस दौरान बड़ी घोषणा करते हुए वहां मौजूद लोगों की सहमति से करनाल के मुगल कैनाल का नाम बदलकर कर्ण कैनाल करने का ऐलान कर दिया.

लोहड़ी की बधाई :सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए कहा कि लोहड़ी के दिन करनाल में मौजूद होना और लोगों के बीच इस पावन पर्व को मनाना उनके लिए हर्ष का विषय है. उन्होंने कहा कि ये हमारी भारतीय संस्कृति की खासियत है कि यहां अलग-अलग त्योहार मनाए जाते हैं. लोहड़ी खुशियां बांटने का त्योहार है. इस पवित्र त्योहार पर वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी के जीवन में सुख-समृद्धि आए. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल और वहां मौजूद बाकी लोगों ने अग्नि को तिल, गुड़ और मूंगफली अर्पित भी की.

ऐतिहासिक दिन होगा 22 जनवरी :सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे. राम मंदिर के लिए वर्षों तक संघर्ष किया गया, कई आंदोलन किए गए, लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया जिसके बाद दिव्य, भव्य राम मंदिर बन रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले गणतंत्र दिवस पर भी वे करनाल में मौजूद रहेंगे और उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए कहा.

सीएम की दरियादिली:करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर की दरियादिली भी देखने को मिली. सीएम शनिवार रात अचानक से करनाल रेलवे स्टेशन के बाहर पहुंचे और ठंड में बैठे बेसहारा लोगों को देख उन्हें तत्काल रैन बसेरे में शिफ्ट करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने खुद की सिक्योरिटी में लगी गाड़ी के जरिए लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाया. साथ ही उनके खाने के इंतजाम के लिए ढाई लाख रुपये देने की भी घोषणा की .

ये भी पढ़ें :हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया सरप्राइज़, भेष बदलकर पंचकूला के मेले में पब्लिक के बीच पहुंचे, वीडियो वायरल

Last Updated : Jan 13, 2024, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details