करनाल:सीएम सिटी करनाल में एक घर को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों का सामान घर से बाहर फेंक दिया. हंगामा बढ़ता देख पुलिस को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद भी हंगामा जारी रहा. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक झगड़ा घर की रजिस्ट्री को लेकर हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दरसअल, एक परिवार ने दूसरे परिवार को मकान बेचा था. मकान बेचने के बाद बयाने की रकम परिवार की तरफ से दे दी गई थी, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हुई थी और परिवार ने रहना शुरू कर दिया था. लॉकडाउन की वजह से रजिस्ट्री नहीं हो रही थी, जिस कारण से दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया.
घर को लेकर हुआ विवाद