हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में सिविल सर्विस चैम्पियनशिप का आयोजन, देशभर के खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा - करनाल खेल न्यूज

Civil Service Championship Athletics: हरियाणा के जिला करनाल में सिविल सर्विस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में दौड़, लॉन्ग जम्प, गोला फैंक के मुकाबले चल रहे हैं.

Civil Service Championship
करनाल में सिविल सर्विस चैम्पियनशिप का आयोजन

By

Published : Sep 29, 2021, 2:20 PM IST

करनाल:जिला करनाल में चल रही तीन दिवसीय आल इंडिया सिविल सर्विस एथलेटिक प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों के 650 महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अपना दमखम यहां पर दिखा रहे हैं.

इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी मंदीप कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता को तीन दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. आज इस प्रतियोगिता का दूसरा दिन है. इस प्रतियोगिता में सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से खेल प्रेम की भावना से ही खेलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि काम करने वाले लोग खेलों में हिस्सा लेते हैं तो उससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

अधिकारी मंदीप कुमार का कहना है कि कामकाज के दौरान सरकारी अधिकरियों को वर्किंग स्ट्रेस से गुजरना पड़ता है. ऐसे में खेलो के द्वारा ये स्ट्रेस आसानी से दूर किया जा सकता है. वही खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी बेहद जरूरी है.

ये पढ़ें-हरियाणा में ग्रुप C और D की आउटसोर्सिंग के जरिए नई भर्ती बंद, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details