करनाल:इंद्री के शेरगढ़ खालसा गांव में एक कुत्ते की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करवाने को लेकर सोमवार को एक एनजीओ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता लघु सचिवालय में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया से मिलने के लिए पहुंचे. जहां पर पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार सागर नाम के व्यक्ति के पास एक लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता है, जिसका नाम छोटा राजा है. इस कुत्ते की कीमत लगभग तीन लाख के करीब है. सोशल मीडिया पर काफी मशहूर होने की वजह से ये लोगों की नजरों में आ गया. कई लोग इस कुत्ते को खरीदने के लिए सागर के पास पहुंचने लगे थे. वहीं बीती 6 जून की सुबह अचानक ये कुत्ता घर से लापता हो गया था. जिसके बाद थाने में कुत्ते के गायब होने की शिकायत दी.
वहीं जब कुत्ते का मालिक उसकी तलाश कर रहा था तो 6 जून की रात को ही कुत्ते का शव इंद्री में मिला. सागर जिस व्यक्ति से इस कुत्ते को खरीद कर लेकर आया था उस पर ही हत्या करने का शक गया. सागर ने बताया कि मैंने जिससे ये कुत्ता तीन लाख रुपये में खरीदा था वो इसे छह लाख रुपये में वापस उसे ही बेचने के लिए कह रहा था. सोशल मीडिया पर छोटा राजा के फेमस होने के बाद वो लगातार इसको खरीदने के लिए फोन करता था.