हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Road Accident in Karnal: टायर फटने से अनियंत्रित छोटा हाथी ट्रक से टकराया, हादसे में दो युवकों की मौत - हरियाणा ताजा न्यूज अपडेट

करनाल में सड़क हादसे के दौरान दो युवकों की मौत (Road Accident in Karnal) हो गई. दोनों युवक छोटा हाथी से अपने गांव जा रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौत गई.

Chota hathi and truck collided in Karnal
करनाल में छोटा हाथी और ट्रक की टक्कर

By

Published : Feb 9, 2023, 3:58 PM IST

करनाल:हरियाणा केकरनाल में सड़क हादसा होने से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. हादसा छोटा हाथी और ट्रक की टक्कर होने से हुआ है. छोटा हाथी में सवार दो युवक अपने गांव जा रहे थे, तभी ट्रक से टक्कर होने की वजह से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा करनाल के नगला मेघा के पास मेरठ रोड पर हुआ है. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के मोर्चरी हाउस में भेज दिया है.

परिवार वालों ने बताया कि मृतक इंद्रेश जिसकी उम्र 35 वर्ष है जबकि उसका साथी मृतक महेंद्र जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है. दोनों करनाल से अपने गांव वापस जा रहे थे और अचानक नगला फार्म के पास जाकर उनके छोटा हाथी का टायर फट गया. टायर फटने से छोटा हाथी अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक में जा घुसा, यह एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि दोनों की मौके पर मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-रोहतक में सड़क हादसा: गोबर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने नीचे दबने से महिला की मौत, आरोपी फरार

इंद्रेश छोटा हाथी चलाने का काम करता था, जबकि महेंद्र गांव में ही किराने की दुकान चला रहा था. इंद्रेश के दो बच्चे हैं. वहीं, महेंद्र के भी दो बेटे हैं. दोनों मृतक एक ही गांव के रहने वाले हैं और दोस्त हैं. गांव वालों ने बताया कि जब से नए रोड का निर्माण हुआ है, इस जगह पर कई लोग दुर्घटना में अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसे में विभाग को चाहिए कि इस रोड पर डिवाइडर इत्यादि की व्यवस्था की करे ताकि वाहन एक निर्धारित गति में चल सके.

वहीं, हादसा होता देख आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्‌ठे हो गए और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को किसी तरह से बाहर निकाला गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी ने बताया दोनों मृतक नगला मेघा गांव करनाल के रहने वाले हैं.

पुलिस ने दोनों मृतकों के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, ट्रक चालक अभी फरार चल रहा है. राहगीरों ने बताया कि ट्रक पंजाब नंबर का था. इसलिए हाईवे पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी ट्रक चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details