करनाल में लोगों को अभी तक बाढ़ से राहत नहीं मिली है. बाढ़ का पानी अब जानलेवा होता जा रहा है. शुक्रवार को करनाल में बाढ़ के पानी में डूबने से दो लोगों की मौत हुई थी. पहले बुजुर्ग महिला के डूबने की खबर आई. उसके बाद देर शाम करनाल में एक और बच्चे की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई. इसके अलावा रसूलपुर कला गांव में 13 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Flood In Kurukshetra: कुरुक्षेत्र के बाबैन गांव में बाढ़ के चलते शख्स की मौत, गांव में 4 से 5 फीट तक भरा है पानी
बताया जा रहा है कि साइकिल पर दो बच्चे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जा पहुंचे. जहां पर साइकिल का टायर फिसल गया और बाढ़ के तेज पानी में बहने से 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चे के ताऊ करतार सिंह ने बताया कि बच्चे का सावन था. जिसकी उम्र 13 वर्ष थी. वो आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों ने बताया कि जब साइकिल गिरी तो साइकिल सवार दोनों बच्चों ने शोर मचाया. बच्चों की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
स्थानीय लोगों ने एक बच्चे को तो बचा लिया, जबकि दूसरा पानी के तेज बहाव की वजह से बह गया. ग्रामीणों ने उसको ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन वो बच्चे को ढूंढ नहीं पाए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने एनडीआरएफ की टीम को सूचित किया और दोनों टीमें मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया और करीब आधे घंटे के बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला.
ये भी पढ़ें- Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में अब तक 24 लोगों की मौत, 13 जिलों के 982 गांव बाढ़ से प्रभावित
जिसके बाद उसे अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जांच अधिकारी सुमित ने बताया कि बाढ़ के तेज पानी में दो बच्चे बह गए थे. जिसमें से 1 बच्चे को ग्रामीणों ने बचा लिया था, जबकि एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई. घटना शुक्रवार देर शाम की है. बच्चे के शव को देर रात कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया गया था. शनिवार को बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.