हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री जन-संवाद कार्यक्रम में सीएम मनोहर का सीधा संवाद, लोगों की शिकायतों का करेंगे समाधान - जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन

जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन आज करनाल में होगा. सीएम मनोहर लाल खट्टर लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ ही उनकी समस्या का समाधान भी करेंगे.

Public Interaction Program in karnal
Public Interaction Program in karnal

By

Published : Feb 26, 2023, 9:28 AM IST

करनाल: मुख्यमंत्री जन-संवाद कार्यक्रम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आयोजित हो रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए हरियाणा सीएम लोगों की सीधे शिकायत सुनेंगे. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मौके पर समस्याओं का समाधान करेंगे. जन संवाद कार्यक्रम सबसे पहले सिरसा, सोनीपत जिले में प्रभावी तरीके से किया जा चुका है. मुख्यमंत्री के करनाल प्रवास के दौरान जिला में उनकी सुरक्षा के मद्देनजर दण्ड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जिला उपायुक्त ने आदेश जारी किए हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 26 फरवरी को करनाल में आम लोगों से जुड़ी शिकायतों की सीधे सुनवाई करेंगे. समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाएगा. इसके लिए करनाल शहर में स्थित करनाल क्लब जगह निर्धारित की गई है. यहां पर सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री जन समस्याओं की सनवाई करेंगे. करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने इसकी जानकारी ने दी.

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि लोग अपनी शिकातय लेकर करनाल क्लब जा सकते हैं. शिकायतकर्ता को शिकायत का सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा. इसके बाद उसकी शिकायत पर सुनवाई होगी. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौके पर ही उपस्थित रहेंगे.

यह भी पढ़ें-इनेलो की पदयात्रा का दूसरा दिन, सुनैना बोली- गुरुग्राम की तर्ज पर होगा मेवात का विकास

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज जन सुनवाई में सभी की शिकायतों का निस्तारण करेंगे. वहीं आपको यह भी बता दें कि मुख्यमंत्री के सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 के तहत आदेश जारी किया जा चुका है. जिस स्थान पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रहेगा, उसके 1 किलोमीटर के दायरे के अन्दर 26 फरवरी से 27 फरवरी तक रेड जोन घोषित किया गया है, जिसमें कोई भी मानव रहित उड़ान भरने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details