हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

न्यूयॉर्क भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी, 1 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

करनाल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक व्यक्ति से अमेरिका भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. मामला मई 2022 का बताया जा रहा है.

cheating on sending to new york in karnal
करनाल में विदेश भेजने के नाम पर ठगी

By

Published : Jun 5, 2023, 9:35 PM IST

Updated : Jun 5, 2023, 10:12 PM IST

करनाल:जिला करनाल के असंध निवासी निरवैर सिंह के साथ ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. निरवैर सिंह से विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी की गई थी. पुलिस ने आरोपी जय भगवान को लिबर्टी चौक करनाल से गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि जय भगवान ने अमृतसर के रहने वाले मुख्य आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ राजा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को न्यूयॉर्क भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.

जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला करनाल में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर था. फ्रॉड के मामले की शिकायत मई 2022 में निरवैर सिंह पुत्र कस्तूर सिंह ने असंध थाने में दी थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वो साल 2021 में दुबई में चला गया था. लेकिन दुबई में उसको काम नहीं मिला था. दुबई में उसको पंजाब का रहने वाला कुलवंत सिंह उर्फ राजा मिला. जो उससे कहने लगा कि वह उसको सीधा न्यूयॉर्क भेज देगा.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी, आरोपी ने साथियों के साथ ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार

जिसके बाद आरोपी ने इस काम के लिए 33 लाख रुपए का खर्चा बताया. शिकायतकर्ता कुछ समय बाद दुबई से भारत वापस आ गया और बाद में आरोपी कुलवंत भी भारत आ गया. शिकायतकर्ता ने न्यूयॉर्क जाने के लिए आरोपी कुलवंत सिंह, जय भगवान, सतीश कुमार, मनीष मित्तल उर्फ सन्नी, प्रमोद कुमार व मनीष कुमार को अलग-अलग समय पर 33 लाख रुपए दे दिए. आरोपियों ने शिकायतकर्ता के साथ ठगी करने की नियत से हवाई जहाज का एक जाली टिकट और कोविड वैक्सीन का भी एक फर्जी प्रमाण पत्र दे दिया.

इसके बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को वही टिकट लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के लिए कह दिया. शिकायतकर्ता पूरी तैयारी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया. दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद शिकायतकर्ता ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन आरोपी अपने फोन बंद करके भाग गये. जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. इस संबंध में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ असंध थाने में कई धाराओं के तहत नामजद मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:पानीपत में महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से यूपी तक वारदात को देते थे अंजाम

Last Updated : Jun 5, 2023, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details