करनाल:जिला करनाल के असंध निवासी निरवैर सिंह के साथ ठगी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. निरवैर सिंह से विदेश भेजने के नाम पर 33 लाख रुपये की ठगी की गई थी. पुलिस ने आरोपी जय भगवान को लिबर्टी चौक करनाल से गिरफ्तार किया है. जांच में खुलासा हुआ है कि जय भगवान ने अमृतसर के रहने वाले मुख्य आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ राजा और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को न्यूयॉर्क भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था.
जांच में ये भी खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ पहले भी जिला करनाल में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज है. इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका था और फिलहाल जमानत पर बाहर था. फ्रॉड के मामले की शिकायत मई 2022 में निरवैर सिंह पुत्र कस्तूर सिंह ने असंध थाने में दी थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि वो साल 2021 में दुबई में चला गया था. लेकिन दुबई में उसको काम नहीं मिला था. दुबई में उसको पंजाब का रहने वाला कुलवंत सिंह उर्फ राजा मिला. जो उससे कहने लगा कि वह उसको सीधा न्यूयॉर्क भेज देगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी, आरोपी ने साथियों के साथ ऐसे रची साजिश, एक गिरफ्तार