हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम सिटी करनाल में बेखौफ बदमाश, मुनक रोड पर दिनदहाड़े व्यक्ति के गले से सोने की चेन लूटकर फरार - मुनक रोड फ्लाईओवर करनाल

सीएम सिटी करनाल में आपराधिक वारादत थमने का नाम नहीं ले रही है. अब बदमाश दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग जैसी (Chain snatching in karnal) वारदात को अंजाम देने लगे हैं. शनिवार की सुबह एक बार फिर बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से चेन ली.

Chain snatching in karnal
करनाल में चेन स्नैचिंग

By

Published : Mar 11, 2023, 12:52 PM IST

Updated : Mar 11, 2023, 2:34 PM IST

करनाल: सीएम मनोहर लाल के गृह जिले करनाल में आये दिन चोरी और लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बनता जा रहा था. शनिवार को एक बार फिर करनाल में बदमाशों ने एक व्यक्ति के गले से चेन झपटकर फरार हो गये.

ताजा मामला आज करनाल में मुनक फ्लाईओवर का है, जहां सतविंदर नाम का व्यक्ति रोजाना की तरह अपने घर से सैर करने के लिए निकला था. वो सुबह मुनक रोड फ्लाईओवर से सैर करके अपने घर की तरफ वापस लौट रहा था तभी दो बाइक सवार अज्ञात युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीनी और चंद मिनटों में वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बदमाश अपाचे बाइक पर सवार थे.

ये भी पढ़ें-करनाल में 45 लाख की लूट: बंदूक के बल पर लूटकर फरार हुए बदमाश

पीड़ित व्यक्ति ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो वहां से भागने में सफल हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद आसपास के लोग काफी हैरान हैं. ऐसी घटनाओं के चलते लोगों में खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. आये दिन हो रही इस तरह की वारदात से लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि जब सीएम सिटी करनाल में ही दिन दहाड़े अपराधी ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं तो हरियाणा के सभी जिलों की क्या स्थिति होगी.

पीड़ित सतविंदर ने घटना की जगह से ही पुलिस को फोन किया. वारदात की सूचना मिलने के बाद डायल 112 और सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में लगी हुई है. पुलिस का कहना है हमने पीड़ित व्यक्ति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-करनाल में नाके पर चेकिंग कर रहे SHO पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, तीन आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Mar 11, 2023, 2:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details