करनाल:मंत्री संजीव बालियान सोमवार को करनाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा इरादा नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर 1950 से ही था कि पूरे हिंदुस्तान में किसी भी जाति और देश के जो लोग रह रहे हैं वह भी हमारे भाई हैं. उनको भी नागरिकता मिलनी चाहिए .यह मुद्दा 2014 में हमारे घोषणा पत्र में पहले भी था, लेकिन पास नहीं हुआ था. भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणापत्र के अनुसार इनको पक्का करना चाहती है.
बालियान ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सब लोग जनता में भ्रम फैला कर दंगे भड़काने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुई हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. जांच करने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.