करनाल: पानीपत से आ रही एक स्विफ्ट कार ने सीएम सिटी मेंधर्म ढाबा के पासबाइक सवार को कुचलने की कोशिश की. कार से कटराने के बाद बाइक सवार सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरा. जिसके बाद मनोज नाम के दूसरे बाइक सवार ने कार को रोकने की कोशिश की.
बाइक सवार युवक पर जानलेवा हमला, सिर और पैर में मारी गोली - karnal news
फिलहाल पुलिस इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
कार चालक और मनोज के बीच कहासुनी हुई. इस दौरान कार चालक ने मनोज पर फायरिंग की और अपनी कार छोड़कर मनोज की बाइक से फरार हो गया. गोली मनोज को सिर और पैर में लगी है. इलाज के दौरान मनोज की हालत सामान्य बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबूत जुटाए.
डीएसपी राम दत्त ने बताया के सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फरार हुए युवक की कार कब्जे में ले ली है. घायल मनोज जो कि कोहंड निवासी है उसको करनाल के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया है. पुलिस ने दावा किया कि आरोपी जल्दउनकी गिरफ्त में होगा.