हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल लोकसभा क्षेत्र में 16 उम्मीदवार आजमाएंगे अपना भाग्य

करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 में से 16 उम्मीदवार अब अपना भाग्य आजमाएंगे. शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 26, 2019, 11:28 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 8:35 AM IST

करनालः लोकसभा आम चुनाव के लिए नामाकंन वापस लेने के अंतिम दिन शुक्रवार को करनाल संसदीय क्षेत्र के लिए 21 में से अब 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है. जिन पांच आजाद प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए उनमें सारिका, अनुराधा भार्गव, बिशन सिंह, रामजी व दिनेश शर्मा शामिल हैं. मतदान 12 मई को होगा.

करनाल लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह-

  • संजय भाटिया ( भारतीय जनता पार्टी ) - कमल का फूल
  • कुलदीप शर्मा ( इंडियन नेशनल कांग्रेस ) - हाथ का पंजा
  • धर्मबीर पाढ़ा ( इंडियन नेशनल लोकदल ) - चश्मा
  • पंकज ( बहुजन समाजवादी पार्टी ) - हाथी
  • अनिल कुमार ( जय जवान-जय किसान ) - जूता
  • अंकुर ( आपकी अपनी पार्टी पीपल्स ) - टॉर्च
  • ईश्वरचंद सालवन ( आदर्श जनता सेवा पार्टी ) - ट्रैक्टर चलाता किसान
  • ईश्वर सिंह ( राष्ट्रीय लोक स्वराज पार्टी ) - नारियल का पेड़
  • किताब सिंह ( पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक ) - फल की टोकरी
  • कृष्ण अग्रवाल (आम आदमी पार्टी ) - झाड़ू
  • तिलक राज ( राष्ट्रीय गरीब दल ) - बैट्समैन
  • दिनेश शर्मा ( शिव सेना ) - तीर कमान
  • नरेश कुमार ( प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया ) - चाबी
  • विक्की चनालिया ( सामाजिक न्याय पार्टी ) - कांच का गिलास
  • जगदीश ( निर्दलीय ) - एयर कंडिशनर
  • प्रमोद शर्मा ( निर्दलीय ) - गैस सिलेंडर
Last Updated : Apr 27, 2019, 8:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details