हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल में नेशनल हाईवे पर पलटी सवारियों से भरी बस, 10 से 12 लोग घायल - नीलोखेड़ी के पास पलटी ट्रक

करनाल नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के नजदीक एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि मामला बुधवार का है. जब सवारियों से भरी एक बस पंजाब से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद बस पलट गई.

करनाल में नेशनल हाईवे पर पलटी सवारियों से भरी बस

By

Published : Oct 31, 2019, 11:19 AM IST

करनालःनेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के नजदीक भयानक सड़क हादसा हो गया. जहां पंजाब से उत्तर प्रदेश जा रही सवारियों से भरी निजी बस का संतुलन बिगड़ गया. जिसके कारण सवारियों से भरी बस मौके पर ही पलट गई. हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए हैं. वहीं बस चालक मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

संतुलन बिगड़ने से पलटी बस
करनाल नेशनल हाईवे पर नीलोखेड़ी के नजदीक एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बता दें कि मामला बुधवार का है. जब सवारियों से भरी एक बस पंजाब से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया. जिसके बाद बस पलट गई. घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरा मोर्चा संभाला.

करनाल में नेशनल हाईवे पर पलटी सवारियों से भरी बस

इतने लोग घायल
हादसे में 10 से 12 लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इन 10-12 लोगों में कुछ बच्चे, कुछ बुजुर्ग और कुछ युवा शामिल है. घायलों को इलाज के लिए तुरंत निजी अस्पताल में भेजा गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के दौरान गनिमत ये रही कि किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. सभी यात्री सुरक्षित है. हालांकि घटना के बाद से बस चालक मौके से फरार है. जिसकी तलाश में करनाल पुलिस जुटी हुई है.

यात्रियों के अनुसार
यात्रियों के मुताबिक सवारियों से भरी इस निजी बस का संतुलन ड्राइवर की लापरवाही के कारण बिगड़ गया. उनका कहना है कि बस हाई-वे से गुजर रही थी कि अचानक सामने एक गाड़ी आ गई. जिसके बाद ड्राइवर ने सीधा कट मारा. क्योंकि बस की स्पीड की काफी तेज थी तो बस इस कट दौरान हाई-वे के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ने के बाद वहीं पर पलट गई. पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से हटाया गया है. ताकि ट्रेफिक जाम ना लग सके.

ये भी पढ़ेंःगुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली गेट कब्रिस्तान से निकाला लड़की का शव लेकिन क्यों ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details