करनाल: हरियाणा में रिश्वतखोर आईएएस जयवीर आर्य को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में राज्य ब्यूरो चौकसी की टीम ने अब तक दो गिरफ्तारी की है. देहरादून से जुड़े मामले को लेकर (ACB) ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है. आईएएस ऑफिसर जयवीर आर्य की रविवार को रिमांड अवधि खत्म हो गई थी. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेज दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई है.
रिश्वत के लिए डिमांड की गई तीन लाख रुपये की राशि भी पुलिस की टीम ने बरामद कर ली है. राज्य ब्यूरो चौकसी करनाल की टीम ने अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि इस मामले में अब तक दो गिरफ्तारी की गई हैं. जिन्हें रिमांड के बाद आज जेल भेज दिया गया है. राज्य ब्यूरो चौकसी की टीम रिमांड के दौरान IAS जयदीप आर्य को लेकर देहरादून भी पहुंची थी. वहां भी जयदीप के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं.
उन्होंने कहा कि टीम द्वारा इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है उत्तराखंड में उन्हें क्या सबूत मिले हैं, जबकि पहले बात सामने आ रही थी कि रिश्वत के 2 लाख रुपये देहरादून के किसी होटल से बरामद करने थे, लेकिन टीम का कहना है कि IAS ने पहले 5 लाख रुपये की डिमांड की थी, लेकिन बाद में 3 लाख रुपये में डील हो गई थी. वहीं 3 लाख रुपये मौके पर टीम द्वारा बरामद किए गए हैं.