करनाल: रविवार को करनाल में ब्राह्मण महाकुंभ (brahmin mahakumbh in karnal) का आयोजन हुआ. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस महाकुंभ में शिरकत की. सीएम मनोहर लाल ने इस दौरान ब्राह्मण समाज के उत्थान के लिए अनेक घोषणाएं की. सीएम ने कहा कि पुजारी और पुरोहितों के लिए कल्याण बोर्ड बनेगा, पुजारी पुरोहितों को कुशल मानते हुए उन्हें न्यूनतम वेज बोर्ड का लाभ दिया जाएगा, कैथल में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाएगा. भगवान परशुराम के जन्म दिवस पर सरकारी छुट्टी घोषित की जाएगी. पहरावर की जमीन को 33 साल के पट्टे पर दिया जाएगा.
भगवान परशुराम की जयंती पर सरकारी छुट्टी: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भगवान परशुराम ब्रह्म ज्ञानी और परम विद्वान थे. अन्याय के खिलाफ हथियार उठाने में कभी संकोच नहीं किया. आदर्श और सिद्धांत के रूप में जिन्हें हम अपना सकते हैं, वो भगवान परशुराम हैं, मैं उनको श्रद्धा पूर्वक नमन करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी परंपरा संत समाज की रही है. इन्होंने हमें संस्कार दिया, रहने खाने की कला सिखाई. सरकारें अपना काम करती रहती हैं, लेकिन समाज को अच्छे विचारों का वातावरण देना ये संतों महापुरुषों का काम होता है. इसलिए उनकी जयंती मनाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को उनके संदेश याद रहे. 20 तारीख को उनकी सरकार हिसार में संत सुरसेन महाराज की याद में सम्मेलन करने जा रही है.
प्रदेशवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं: मुख्यमंत्री ने फव्वारा चौक से लेकर निर्मल कुटिया चौक तक मार्ग का नाम भाई मती दास सती दास छिब्बर मार्ग रखने की घोषणा की. इसके अलावा रोहतक विश्वविद्यालय का नाम दादा लख्मीचंद के नाम पर रखने, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आचार्य चाणक्य के नाम से चेयर स्थापित करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गरीब पिछड़े और वंचित वर्गों के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं. गरीब परिवारों के लिए उन्होंने आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाते हुए लाखों नए लोगों को शामिल किया है. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ब्राह्मण समाज को तोहफा देते हुए पुजारी और पुरोहितों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा की.