करनाल: राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस टीम घरौंडा पुलिस स्टेशन पहुंची. एएसपी के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस की टीम यहां पहुंची थी. इस दौरान भरतपुर पुलिस टीम ने करनाल एसपी गंगाराम पूनिया से मुलाकात की. एसपी गंगाराम पुनिया ने कहा कि राजस्थान पुलिस को किसी भी मामले की जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौ तस्करी मे शामिल तस्कर की हत्या मामले के सिलसिले में राजस्थान पुलिस करनाल पहुंची है.
इस दौरान करीब आधा घंटा हुई इस चर्चा के बारे में पुलिस द्वारा कोई जानकारी मीडिया के साथ सांझा नहीं की गई. ऐसे में राजस्थान पुलिस की करनाल जिले में रेड को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. गौ तस्करी और दो युवकों को जिंदा जलाए जाने और राजस्थान पुलिस की हरियाणा के मानेसर में रेड के तार राजस्थान के भरतपुर जिले की पुलिस से जुड़े हुए हैं. ऐसे में भरतपुर पुलिस का करनाल जिले में पहुंचना कई तरह से सवाल खड़े कर रहा है.
पहला अहम सवाल ये है कि क्या नासीर और जुनैद हत्या मामले के तार करनाल जिले से जुड़े हुए हैं. बता दें कि बीते सोमवार कैमरा गांव के पास उपलो के एक बिटोडे में जली हुए दो नर कंकाल मिले थे. पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लेते हुए इस मामले की छानबीन भी शुरू की है. राजस्थान पुलिस का घरौंडा पुलिस स्टेशन में पहुंचना दूसरा सवाल खड़ा करता है, कि क्या जली हुई हालत में मिले कंकाल का भरतपुर मामले से किसी तरह का कोई संबंध है.