हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: महाशिवरात्रि के जश्न में नाचते दो भाइयों पर हमला, बड़े की मौत, छोटे की हालत गंभीर - एक मौत एक घायल करनाल

महाशिवरात्रि के जश्न में दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला हुआ. हमले में बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा गंभीर रूप से घायल है.

bloody struggle Shivratri Karnal
bloody struggle Shivratri Karnal

By

Published : Mar 11, 2021, 10:45 PM IST

करनाल: महाशिवरात्रि के जश्न में नाचते दो भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा भाई घायल हो गया. ये मामला करनाल के करण गेट स्थित मंदिर का है. जहां शिवरात्रि महापर्व का आयोजन चल रहा था.

डीजे पर भजन कीर्तन के साथ नाच गाना चल रहा था. अचानक एक युवक का हाथ दूसरे युवक के लग जाने पर आपस में झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि मामले में गंभीर रूप ले लिया और चाकू तक चल गए और 20 वर्षीय दीपक उर्फ दीपू की मौत हो गई और उसके भाई सूरज को सिर पर गंभीर चोटे आई हैं.

ये भी पढ़ें- पानीपत: सफाईकर्मी को थप्पड़ मारने के मामले में ASI ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

मामले की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी गई. दोनों भाइयों को नागरिक अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरोंं ने युवक दीपक को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल हुए म्रतक के भाई का इलाज किया. सिटी थाना जांच अधिकारी मंजूर अली ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. मृतक दीपक के शरीर के ऊपर कोई भी चोट के निशान नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details