करनालः भारतीय किसान यूनियन को सरकार के विरोध करने के लिए एक (BKU protest in Karnal) और मुद्दा मिल गया है. भाकियू ने सुप्रीर्म कोर्ट के आदेशों पर अमल कर रही हरियाणा सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है. सरकार ने ने शामलात देह व जुमला मुस्तरका मालकान भूमि के इंतकाल तोड़ कर पंचायतों व नगरपालिकाओं के नाम करने शुरू कर दिए हैं. किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के (Supreme Court of india) फैसले का विरोध करते हुए तहसील स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
शामलात देह और जुमला मुस्तरका मालकान भूमि (Jumla Mushtarka Malkan Bhoomi) पंजाब विलेज काॅमन लैंड रेगुलेशन अधिनियम 1961 (punjab village common Land act) के तहत काश्तकारों और काब्जिों के नाम हो चुकी थी. माल रिकॉर्ड के अनुसार किसान इनके मालिक हैं और वो इनको बेच, खरीद और रेहन कर सकते हैं. इन जमीनों पर मकान, दुकान, फैक्टरी भी बनी हुई हैं. साल 1992 में तत्कालीन सरकार ने विलेज काॅमन लैंड रेगुलेशन अधिनियम 1961 में संशोधन कर जुमला मुस्तरका मालकान जमीनों को पंचायती जमीन करार दे दिया था. सरकार के इस फैसले के विरोध में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में किसानों ने याचिका डाली थी. हाईकोर्ट ने फैसला किसानो के पक्ष में दिया था.
लेकिन 7 अप्रैल 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने फिर से शामलात देह और जुमला मुस्तरका मालकान भूमि वापस पंचायतों और नगरपालिकाओं को करने के आदेश दिए हैं. हरियाणा सरकार के वित्त आयुक्त ने इस फैसले को लागू करवाने के लिए 21 जून 2022 को सभी जिला उपायुक्तों को लेटर जारी कर दिया था. इसके विरोध में किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान मांग कर रहे हैं कि इस फैसले को लागू न किया जाए. किसानों की मांग है कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को अध्यादेश के जरिए कैंसिल करे.