करनाल:सीएम सिटी करनाल के घरौंडा हल्के में बीजेपी की तरफ से शहीदों के सम्मान में विशाल तिरंगा यात्रा (BJP Tiranga yatra) निकाली गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनकड़ (OP dhankar), करनाल से सांसद संजय भटिया (Sanjay Bhatia) समेत स्थानीय नेताओं ने तिरंगा यात्रा में हिस्सा लिया. इस यात्रा के दौरान पूरा घरौंडा हल्का भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि बीजेपी की ओर से शहीदों के सम्मान में प्रदेश भर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है ताकि आज की युवा पीढ़ी देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के इतिहास के बारे में जान सके.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के बाकी जिलों की तरह घरौंडा हल्के में भी आज बीजेपी की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान हर कार्यकर्ता जोश से भरा हुआ था. जोश इतना कि हर कोई पैदल चलता हुआ भारत माता की जय के नारे लगा रहा था. वहीं उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर कहा कि सरकार किसानों से बात करने को तैयार है, बिना बातचीत के कोई हल नहीं निकलता है.