करनाल: एक तरफ कई किसान संगठन और विपक्षी दल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेता किसानों को कृषि कानून के फायदे गिनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी की ओर से प्रेस वर्ता का आयोजन किया गया. बीजेपी प्रदेश महामंत्री चौधरी वेदपाल और इंद्री हलके के बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप ने प्रेस को संबोधित कर कृषि कानून के बारे में जानकारी साझा की.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री चौधरी वेदपाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कृषि कानून से किसानों को काफी फायदा होगा. ये कानून किसानों की सुविधाओं और उनकी आय दोगुनी करने के लिए लाए गए हैं. वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए वेदपाल ने कहा कांग्रेस केवल किसानों को गुमराह कर रही है. तीनों कृषि कानून किसान हितेषी हैं.
'कानून व्यवस्था खराब हुई तो राहुल गांधी की हरियाणा में नहीं होगी एंट्री' वहीं राहुल गांधी के हरियाणा दौरे पर उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के आने से हरियाणा में कानून व्यवस्था खराब होती होगी या माहौल खराब होता है तो राहुल गांधी को बिल्कुल भी हरियाणा में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. राहुल गांधी सिर्फ हरियाणा में राजनीति करने आ रहे हैं. कांग्रेस सिर्फ किसानों पर राजनीति कर रही है.
ये भी पढ़िए:राहुल गांधी के हरियाणा दौरे का कार्यक्रम बदला, 6 अक्टूबर को पेहवा से निकालेंगे किसान यात्रा
इंद्री के बीजेपी विधायक रामकुमार कश्यप ने भी कृषि कानून को लेकर कहा कि ये कानून किसानों के हित में हैं. किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए सरकार ये कानून लेकर आई है. 2022 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा की थी, जिसको लेकर सरकार ये कानून लेकर आई है.