करनाल: सांसद संजय भाटिया शनिवार को करनाल पहुंचे. करनाल में उन्होंने आम बजट-2021 को लेकर एक पत्रकार वार्ता की. जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का बजट आम जनता के हित का बजट है. इससे देश का समग्र विकास होगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. बजट में सरकार ने जनता पर कोई नया टैक्स लागू नहीं किया है. बल्कि प्रत्येक विभाग के बजट में अभूतपूर्व वृद्धि की है.
सांसद ने कहा कि कृषि व्यवस्था में बदलाव लाने के लिए ये बजट मील का पत्थर साबित होगा और किसानों को इसका सीधा लाभ मिलेगा. कृषि के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार द्वारा बजट में नए प्रावधान किए गए हैं. इससे बेरोजगारी पर अंकुश लगेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.
ये भी पढे़ं-हेलीकॉप्टर से करनाल पहुंचे सीएम, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का किया उद्घाटन