करनाल: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की करनाल में अहम बैठक चल रही है. इस बैठक में मंत्री नायब सैनी, मंत्री कृष्ण पंवार, मंत्री कर्णदेव के साथ असंध विधायक भी शामिल हैं. मीटिंग में नीलोखेड़ी, घरौंडा और करनाल के मुख्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, कार्यकर्ताओं को बांटी गई प्रचार की जिम्मेदारी - bjpmeeting,
करनाल में भाजपा ने बैठक की. इस बैठक का उद्देश्य लोकसभा चुनाव में 10 की 10 लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना है.
![लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की अहम बैठक, कार्यकर्ताओं को बांटी गई प्रचार की जिम्मेदारी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2671244-902-a5fd0dc6-6735-4ec3-9466-e01394562300.jpg)
भाजपा की बैठक
भाजपा की बैठक
इस मीटिंग में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. कार्यकर्ता से लेकर मंत्री तक सभी का लक्ष्य लोकसभा चुनाव में 10 की 10 लोकसभा सीट जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना है.
मंत्री नायब सैनी का कहना है कि हमारी पार्टी में जो संगठन फैसला होगा. वही सभी को मान्य होगा. जिस दावेदार को पार्टी उतारेगी उसे विजयी बनाएंगे, हमारा काम पार्टी को मजबूत करना और अपने दावेदार को जीताना है.