हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल की किसान महापंचायत आज, चढूनी ने की मरोड़ निकालने की अपील

आज करनाल की घरौंडा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे. कैमला गांव में ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगी. किसानों ने इस कार्यक्रम के विरोध का फैसला किया है.

BJP Kisan Mahapanchayat Karnal
BJP Kisan Mahapanchayat Karnal

By

Published : Jan 9, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 7:27 AM IST

करनाल: कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन 45वें दिन भी जारी रहा. इन कानूनों को लेकर किसानों का सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कई जगहों पर किसान बीजेपी नेताओं का विरोध तक कर चुके हैं. किसानों ने 10 जनवरी को करनाल में होने वाली बीजेपी की किसान महापंचायत का विरोध करने का फैसला किया है.

बता दें कि 10 जनवरी को करनाल की घरौंडा विधानसभा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान महापंचायत की अध्यक्षता करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर किसान नेता गुरनाम चढूनी ने वीडियो जारी कर किसानों से विरोध करने की अपील की थी. जिसके बाद किसानों ने करनाल टोल प्लाजा पर बैठक कर प्रदर्शन की रूपरेखा तय की थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच होगी सीएम की किसान महापंचायत

जिला पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सही तरीके से करवाने के लिए हमने जरूरत से ज्यादा पुलिस को तैनात किया है. हमारे हर विभाग पूरी तरह से अलर्ट हैं, ताकि किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना इस कार्यक्रम के दौरान घटित ना हो. उन्होंने कहा कि अगर कोई फिर भी किसी तरह का उपद्रव फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री की मरोड़ निकाल दो, इतना विरोध कर दो की ये प्रोग्राम कर ना पाए'

वहीं जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि हमने लगभग 2 घंटे की मीटिंग किसानों के साथ ली है और किसानों ने माना है कि हम अपना विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे. अगर फिर भी कोई उपद्रव करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि कैमला गांव में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम 10 जनवरी को 11 बजे से शुरू होगा. जिसमें वो जिले को लगभग 30 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Last Updated : Jan 10, 2021, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details