करनाल: करनाल पुलिस की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से एक एक्टिवा और 7 चोरी की बाइक बरामद की हैं. करनाल पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए इन्हें चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है. दोनों आरोपी नशा करने के आदि हैं और नशा व जल्दी पैसा कमाने के लिए करनाल में वाहन चोरी की वारदात कर रहे थे.
करनाल एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम के इंचार्ज उप निरीक्षक रोहताश के नेतृत्व में कार्य करते हुए टीम ने मूलत बिहार के बेगुसराय जिले के निवासी आरोपी महेंद्र पुत्र सूरत को गिरफ्तार किया है. वह अभी पानीपत में एकता कॉलोनी में किराए पर रह रहा था. पुलिस ने इसे मुखबिर की सूचना पर चोरी की एक बाइक के साथ करनाल के सेक्टर-16 से धर दबोचा. वहीं दूसरे आरोपी विकास कुमार पुत्र किरणपाल सिंह को काछवा रोड बाईपास से चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था.
पढ़ें :पानीपत में चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 7 बाइक, एक एक्टिवा, 8 मोबाइल फोन बरामद
पूछताछ में आरोपी महेंद्र ने करनाल जिले के पुलिस थाना रामनगर, बुटाना व सिविल लाइन के एरिया से बाइक चोरी करने की कुल चार वारदात और जिला पानीपत के एरिया से बाइक चोरी की दो वारदात करना कबूल किया है. आरोपी विकास द्वारा थाना सेक्टर-32/33, सिविल लाइन व इंद्री के एरिया से बाइक चोरी की कुल चार वारदातों को अंजाम देने के बारे में खुलासा किया है.
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महेंद्र के कब्जे से चार बाइक, एक एक्टिवा व आरोपी विकास के कब्जे से 3 बाइक बरामद की हैं. इस प्रकार दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल सात बाइक व एक एक्टिवा बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा एक-एक बाइक और बरामद करना अभी बाकी है. पुलिस आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर चोरी की दोनों बाइक बरामद करने का प्रयास करेगी.
पढ़ें :नूंह में अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के 6 नशा तस्कर गिरफ्तार, 50 लाख रुपये की हेरोइन बरामद
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशा पूर्ति व जल्दी अमीर बनने के लालच में करनाल में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी अक्सर अस्पताल, पार्कों के आस पास बिना पार्किंग के खड़ी बाइक को निशाना बनाते थे. रेकी करने के बाद इन्हें डुप्लीकेट चाबी लगाकर या लॉक खोलकर चोरी करके फरार हो जाते थे. आरोपी महेंद्र इससे पहले भी वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
आरोपी विकास नशा करने व बेचने के मामले में जेल में सजा काट चुका है. दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. करनाल पुलिस ने आमजन से अपील कि है कि वे अपने वाहन को अधिकृत पार्किंग में ही पार्क करें. अपने दो पहिया वाहन की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए अपने वाहन में व्हील लॉक लगाकर रखें. इसके साथ ही अपने वाहन में जीपीएस सिस्टम भी लगवा सकते हैं. वाहन चोरी होने पर इसकी सूचना तुरंत करनाल पुलिस को दें.