करनाल:सीएम सिटी में आजकल चोरों के हौंसले बुलन्द हो चुके हैं. कभी घर में चोरी तो कभी दुकान में, तो बैंक को चोर अपना निशाना बना रहे हैं. लेकिन अब चोर अस्पताल के बाहर से भी लोगों की बाइक उठाने में लग गए हैं.
जिले के व्यस्तम रोड से दिन दहाड़े अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी हो गई. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोर बड़े शातिराना तरीके से बाइक को चुराकर फरार हो गए. वही फिलहाल पुलिस थाने में बाइक के मालिक ने शिकायत दर्ज करवाई है.
अस्पताल परिसर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो थाने में दर्ज हुई शिकायत
करनाल के निजी हॉस्पिटल के बाहर से एक चोर हॉस्पिटल में इलाज करवाने आए व्यक्ति की बाइक चुराकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.पहले चोर ने बाइक पर बैठकर अस्पताल के आस-पास का जायजा लिया और स्तिथि को भांपा, उसके बाद मौका पाकर बाइक को चुराकर रफूचक्कर हो गया. फिलहाल पीड़ित की तरफ से पुलिस में शिकायत दे दी गई हैं. देखना ये होगा कि रोजाना बढ़ रही चोरियों पर पुलिस कब तक लगाम लगा पाती है और अलग- अलग जगहों पर चोरी कर रहे गिरोह को कब तक गिरफ्त में लेती हैं.
ये भी पढे़ं-पेगां पैक्स घोटाला: डीसी कार्यालय पर किसानों ने अर्धनग्न होकर लगाई न्याय की गुहार