करनाल:जिले में कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया है. गांव गुड़ीपुर के पास एक बाइक चालक कम विजिबिलिटी की वजह से सीमेंट से भरे ट्राले में जा टकराया. इस हादसे के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
हादसे के बारे में राहगीर परमजीत मान ने बताया कि विजिबिलिटी काफी कम है. करनाल मूनक रोड पर एक सीमेंट से भरा ट्राला साइड में खड़ा था और पीछे से बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे. दिखाई ना देने की वजह से बाइक सवार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.