हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल: कम विजिबिलिटी की वजह से बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर - करनाल सड़क हादसा न्यूज

करनाल मूनक रोड पर एक सीमेंट से भरा ट्राला साइड में खड़ा था और पीछे से बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे. दिखाई ना देने की वजह से बाइक सवार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

bike-rider-collides-with-truck-standing-due-to-low-visibility-in-karnal
कम विजिबिलिटी की वजह से बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर

By

Published : Jan 14, 2021, 12:02 PM IST

करनाल:जिले में कोहरे की वजह से एक दर्दनाक हादसा हो गया है. गांव गुड़ीपुर के पास एक बाइक चालक कम विजिबिलिटी की वजह से सीमेंट से भरे ट्राले में जा टकराया. इस हादसे के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे के बारे में राहगीर परमजीत मान ने बताया कि विजिबिलिटी काफी कम है. करनाल मूनक रोड पर एक सीमेंट से भरा ट्राला साइड में खड़ा था और पीछे से बाइक आई, जिस पर दो युवक सवार थे. दिखाई ना देने की वजह से बाइक सवार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी.

कम विजिबिलिटी की वजह से बाइक सवार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, देखिए वीडियो

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम में CM फ्लाइंग की रेड, बिना कागजात सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस हादसे में दोनों युवक घायल हो गए, जबकि उनमें से एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. यह दोनों जानी गांव के हैं. जो करनाल शहर में ड्यूटी पर जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details