करनाल:पिछले कुछ दिनों से धुंध का कहर देखने को मिल रहा है. धुंध के कारण रोजाना हादसे हो रहे हैं. मंगलवार को कर्णलेक के पास सुबह बाइक से डयूटी पर जा रहे एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो (Bike and unknown vehicle collision in Karnal) गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना दे दी (road accident in karnal) गई.
जानकारी के मुताबिक तरावड़ी निवासी रतन (40) राइस मिल में सुपरवाइजर के पद पर काम करता था. रतन मूलरूप से उतराखंड का रहने वाला था. वह काफी समय से तरावड़ी में रह रहा था. शुगर मिल में सुपरवाइजर के पद पर तैनात मृतक अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था.
करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत - road accident in karnal
करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णलेक के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार (road accident in karnal) दी. टक्कर लगने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Karnal National Highway road accident
मृतक की पहचान रतन निवासी तरावड़ी के रूप में हुई है. हादसा किस वाहन के साथ हुआ है इसकी जांच की जा रही है. परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.